
”मैं भी एक इंसान हूं-सिंहदेव
चन्दन गुप्ता/अम्बिकापुर/रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजनीति लगातार गर्म होते जा रहा । सत्तापक्ष के नेता आपस मे टकराते नजर आ रहे हैं बता दे कि आज मंत्री टी एस सिंहदेव सदन से बाहर निकले|मंत्री सिंहदेव ने गृहमंत्री के जवाब और विपक्ष के हंगामे के बीच कहा ”मैं भी एक इंसान हूं….जब तक सरकार स्पष्ट नहीं करती मेरी भुमिका तब तक मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता.. मैं आपसे अनुमति लेकर जा रहा हूँ” ।
विधायक बृहस्पति सिंह और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज विधानसभा के मानसून सत्र में मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर अपनी बात कही। कहा कि अब बहुत हुआ मैं भी एक इंसान हूँ, आपके कहने के बाद मुख्यमंत्री ने हमे बुलाया चर्चाएं हुई। मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन के स्तर पर कोइ जवाब नहीं आता। मैं इस सदन पर बैठने योग्य अपने आप को नहीं समझता ।इतना कहते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर बाहर निकल गए। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के कक्ष में मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई गई है।