
राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाते हुए क्षेत्रवासियों के लिए किये यह अपील
गरियाबंद/छुरा -गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला ने आज कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाया वही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हूए कहे कि आज मैने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज रायपुर के पं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज हास्पीटल मे लगवाया और मेरी राजिम विधानसभा के मेरे परिवार के सदस्य युवा भाईयो, महिलाओ, बडे बुजुर्गो एवं समस्त नागरिको से विनम्र अपील है कि आप सभी किसी प्रकार की भ्रानतियो,दुष्प्रचार और अफवाह मे न आकर अधिक से अधिक लोग वैक्सीन के दोनो डोज लगवाए इसका कोई रियेकसन नही है इस बात से निश्चित रहे परिवार का सदस्य होने के नाते मुझे आप सभी की अत्यधिक चिन्ता हर समय रहती है और परिवार सुखी तो मै भी सुखी इसलिए जल्दी से जल्दी सभी कोई टीका लगवाए और राजिम विधानसभा को कोरोना मुक्त होने मे अपना सहयोग दे।