
भारतीय प्रशासनिक सेवा की आईएएस अफसर रेना जमील होगी शक्ति अनुविभाग की नई एसडीएम
कन्हैया गोयल /शक्ती-छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा 12 जुलाई 2021 को जारी एक आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 की आईएएस अधिकारी सुश्री रेना जमील को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती जिला- जांजगीर चांपा के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है, तथा वर्तमान में सुश्री रेना जमील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ जिला रायगढ़ में पदस्थ है, एवं सुश्री रेना जमील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति के पद पर वर्तमान में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीएस मरकाम का स्थान लेंगी, तथा शक्ति अनुविभाग में पूर्व में भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना अस्थाई रूप से राज्य शासन द्वारा की जा चुकी है,जिसके तहत विगत वर्षों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के पद पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में कार्तिकेय गोयल, शिव अनंत तयाल,समीर बिश्नोई तथा एस जयवर्धन कार्यभार संभाल चुके हैं, एवं विगत कई दिनों से पुनः शक्ति एसडीएम के पद पर आईएएस अधिकारी को प्रभार मिलने की चर्चाएं जोरों से हो रही थी, वहीं दूसरी ओर एसडीएम शक्ति के पद पर आईएएस अधिकारी की पदस्थापना से पुनः पूरे अनुविभाग में प्रशासनिक कार्यों में और अधिक कसावट आने की बातें कही जा रही हैं, तथा शक्ति क्षेत्र वैसे भी छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का गृह विधानसभा क्षेत्र है, इस नाते से भी लोगों का कहना है कि राज्य शासन द्वारा शक्ति क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एसडीएम के पद पर आईएएस अधिकारी की पदस्थापना की गई है, अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि शक्ति क्षेत्र में में आईएएस अधिकारी की एसडीएम के पद पर पदस्थापना के बाद क्या बदलाव आता है