
28 वर्षीय शादी शुदा व्यक्ति की मौत संदेहास्पद, हत्या के एंगल से हो रही जांच
कुलेश्वर सिन्हा
गरियाबंद :- मामला गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छूरा के मामूली पारा का है जहां पर एक शव बरामद किया गया । बता दे कि तड़के सुबह जब कुत्ते झुंड एक ही जगह बाड़ा जैसे जगह पर मंडरा रहे थे तभी मोहल्ला वासियों ने पास जाकर देखा तो वहां पर कुत्ते के झुंड एक शव को नोच रहे थे । मोहल्ले वासी शव को देख तत्काल छूरा पुलिस को सूचना दिए । पुलिस मौके पर पहुँची तो शव को अपने कब्जे में लिए और आसपास के लोगो को पूछताछ किये तो वह व्यक्ति मोहल्ला का ही निकला । मृत व्यक्ति का पहचान उसके पत्नी ने किया ।मृत व्यक्ति का नाम जयप्रकाश अग्रवाल S/O कामता अग्रवाल मामूली पारा छुरा 28 वर्ष बताया जा रहा है । आपको बता दे कि मृतक मोटर सायकल सहित 29 दिसम्बर 2020 की रात से अपने पत्नी को कहि जा रहा हूँ कहकर निकला था ।
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ के द्वारा छूरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मौके का जायजा लिए ।
गरियाबंद छुरा पुलिस इस मामले को हत्या के एंगल से जांच कर रही है । बहरहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस द्वारा सघन जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है ।