
जनपद पंचायत छुरा और फिंगेश्वर ने दिए कोविड केयर सेंटर के लिए 47 आक्सीजन सिलेंडर
गरियाबंद/छुरा/फिंगेश्वर-जिले के जनपद पंचायत छुरा और जनपद पंचायत फिंगेश्वर की टीम ने सवेंदनशील पहल करते हुए 47 ऑक्सीजन सिलेंडर स्थानीय कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराया है ।कोरोना में गंभीर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है और वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए यह सुविधा लोगों को एक नया जीवन देगीछुरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत छुरा और फिंगेश्वर की टीम ने कोरोना के संकट को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर देने का मानवीय और संवेदनशील पहल किया है । जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह कोरोनावायरस मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी ।जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू एवं सदस्यगणों द्वारा मुक्त हस्त से 25 आक्सीजन सिलेंडर का योगदान दिया गया है ।इसी तरह जनपद पंचायत छूरा के अध्यक्ष श्रीमती तोकेश्वरी मांझी एवं उपाध्यक्ष श्री गौरव मिश्रा और सदस्यगणों द्वारा यह 22 सिलेंडर प्रदान किया गया है
इस नेक कार्य मे छुरा जनपद सभापति संतराम नेताम,श्री मति रजनी चौरे,श्री मति पुष्पलता सिन्हा,श्री प्रहलाद यदु, नीलकंठ ठाकुर ,बूंदा साहू,सावन बाई ध्रुव,लगनी साहू, सुखबती टांडे,शांति नागेश, हेमलता ध्रुव, थानेश्वर कंवर,अशोक पटेल,रिखी यादव,खिलेश्वरी ध्रुव,जागृति ठाकुर,नर्मदा साहू, शशिमुखी नेताम का भी विशेष सहयोग रहा ।