
मगरलोड-ग्राम पंचायत बोरसी में छाया अंधेरा, ग्रामीण परेशान, बोरसी चौपाल ग्रुप में जमकर हो रही चर्चा
फाइल फोटो
धनेश्वर/बंटी सिन्हा/धमतरी/मगरलोड-धनेश्वर बंटी सिन्हा-मगरलोड जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोरसी में गली लाइन कट जाने की वजह से विगत कुछ दिनों से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुवा है जिससे ग्रमीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही गांव के अलग अलग मोहल्लों के खबरों की जानकारी के लिए बनाए गए बोरसी चौपाल व्हाट्सएप ग्रुप में गली की बत्ती गुल हो जाने की चर्चा जमकर हो रही है।
सूत्रों की जानकारी मुताबिक कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश की वजह से गलियों में हो रहे नाली सोख्ता निर्माण के चलते नालियों में पानी भरने के वजह से अंधेरे में कोई बड़ा हादसा होने की डर ग्रामीणों के बीच बनी रहती है।
*पक्ष सरपंच ग्राम पंचायत बोरसी जोहन ध्रुव*
वही इस सम्बंध में सरपंच ग्राम पंचायत बोरसी से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुवे कहा की।विद्युत विभाग से एक नोटिस आया था जो बिजली बिल भुकतान के सम्बंध था।बिजली बिल भुकतान नही होने की वजह से गांव का गली लाइन को काट दिया गया है।
वही इस सम्बंध में और जानकारी देते हुवे कहा कि विधुत विभाग से बात कर जल्द ही इस समस्या का निराकरण कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करेंगे।