
शक्ति तहसीलदार की सक्रियता से टेमर फाटक के पास मुख्य मार्ग के किनारे पेड़ में लगी भयंकर आग को बुझाया गया
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना की सक्रियता से शक्ति शहर के टेमर रेलवे फाटक के पास मुख्य मार्ग के किनारे एक बड़े पेड़ में लगी भयानक आग को 17 जुलाई की देर शाम फायर बिग्रेड के माध्यम से बुझाया गया, तथा 17 जुलाई की देर शाम एकाएक टेमर रेलवे फाटक के नजदीक किराना दुकान से लेकर बड़े पेड़ में भारी आग लग गई, तथा आग की लपटों को देखकर आसपास के रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को देनी चाही किंतु पालिका प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल अटेंड नहीं होने पर उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तहसीलदार शिवकुमार डनसेना को दी जिस पर तत्काल तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने स्वयं मौके पर पहुंचकर नगरपालिका की फायर बिग्रेड बुलवा आग को बुझवाया,
जिस पर मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली तथा मोहल्ले वासियों का कहना था कि विगत महीनों भी इस पेड़ में ऐसे ही भयानक आग लग गई थी जिससे उनके मकानों में भी आग लगने का खतरा था, जिस पर उन्होंने प्रशासन को सूचना दी है, शक्ति तहसीलदार की सक्रियता एवं सजगता कि लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तथा विगत कोविड-19 काल में भी देखा गया है कि शक्ति के तहसीलदार शिवकुमार डनसेना किसी भी आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों की सूचना मिलते ही तत्काल मौके स्थल पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन करते देखे जाते हैं