
जिले के ऑनलाइन पढ़ाई में टॉप स्कूल सारागांव में प्रमुख सचिव का दौरा
"पढ़ई तुंहर द्वार योजना" का किये निरीक्षण
छूरा ग्रामीण :- गरियाबंद जिला में आज छग राज्य शासन शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का दौरा रहा । जिसके चलते जिला के आला अफसर आज दिनभर शिक्षा विभाग के सभी ठिकानों को दुरुस्त करने में लगे हुये थे । मिली जानकारी के अनुसार आज प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला गरियाबंद पहुँचकर छग शासन के महत्वकांक्षी योजना "पढ़ाई तुंहर द्वार" एवं "पढ़ाई तुंहर पारा" का जायजा लिए ।
जिले के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोपाल तांडे एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर से मीटिंग कर जिले में इस योजना के बारे में घण्टो चर्चा हुई एवं जिले में संचालित हो रहे "पढ़ई तुंहर द्वार" योजना की स्तिथि का जायजा लिए ।
जिसके पश्चात छूरा विकासखण्ड के दुल्ला संकुल के प्राथमिक स्कूल सारागांव का निरीक्षण करने पहुँचे । उस दौरान प्राथमिक स्कूल में "पढ़ाई तुंहर द्वार" एवं "पढ़ाई तुंहर पारा" के तहत कक्षाओं का आयोजन हो रहा था ।निरीक्षण में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के द्वारा जब देखा गया की प्राथमिक स्कूल सारागांव में पढ़ाई तुंहर द्वार एवं पढ़ाई तुंहर पारा के तहत कक्षाओं का आयोजन बेहतरीन हो रहा है । जिसकी झलक वहां पर मौजूद बच्चो और शिक्षकों में साफ नजर आ रही है ।
प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ताली बजाते हुये एवं शिक्षक टेप देवांगन
इस पर निरीक्षण हाल में ही प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ख़ुर्शी से उठकर वाह वाह कर ........ताली बजाते हुये शिक्षक टेप देवांगन , सुनील राजपूत एवं समन्वयक हेमलाल ध्रुव को शुभकामनाएं दिए । वहीं बच्चो को भी शाबासी देते हुए नजर आए ।
साथ ही प्रमुख् सचिव आलोक शुक्ला ने समस्त शिक्षकों को इसी तरह प्रयासरत रहने को कहे औऱ अधिकारियों को भी निर्देश दिए । जिससे बच्चो की पढ़ाई इस कोरोना महामारी में भी दुरुस्त हो सके । ज्ञात हो की पूरे गरियाबंद जिले में यह दुल्ला संकुल पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के सफल आयोजन में अव्वल है । जिसके चलते इस दुल्ला संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूल सारागांव इस योजना के चलते खूब सुर्खियां बटोरी है ।जिससे छुरा विकासखण्ड गौरान्वित हुआ है ।
इस मौके पर गरियाबंद एसडीएम निर्भय साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोपाल तांडे,जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर , तहसीलदार घनश्याम जंघेल ,बीआरसीसी अधिकारी महेश साहू , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस एल गीदौड़े , संकुल समन्वयक हेमलाल ध्रुव , शिक्षक सुनील राजपूत , टेप देवांगन , शिक्षिका गौरी सेन ,खेलावन सिंह ध्रुव, शिक्षा दूत तमन्ना देवांगन ,सरपंच गोकुल ध्रुव , सचिव दुवन राम तारक , एसएमसी अध्यक्ष चम्पेश्वर ध्रुव , कुंदन निर्मलकर , हरिराम नायक , रामायण कँवर , पूरन कँवर , शिक्षा दूत तमन्ना देवांगन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे एवं सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग भी मौजूद रही ।