
समाजसेवीयो ने डॉक्टर ज्योति नारायण दुबे को उनके जन्मदिवस पर पौधे भेट किये
छुरा-छुरा ब्लाक के समाजसेवी मनोज पटेल एवं रुपनाथ बंजारे के द्वारा डाक्टर ज्योति नारायण दुबे को पौधे भेट किये । आपको बता दे कि आज छुरा के लक्ष्मी नारायण निजी हॉस्पिटल के संचालक ज्योति नारायण दुबे का जन्मदिन है ।
उनके इस जन्मदिन के मौके पर समाजसेवीयो ने पौधे भेट किये । वही डाक्टर ज्योति नारायण दुबे ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त किये है ।