
जनपद सदस्य थानेश्वर कंवर के द्वारा किसानों को बीज का वितरण
छुरा ग्रामीण-छुरा ब्लाक का अंतिम छोर से लगा हुआ ग्राम पंचायत मुढ़ीपानी के आश्रित ग्राम कनफाड़ में जहां विशेष पिछड़ा जन जाति के लोग निवास करते हैं। वहां जनपद पंचायत छुरा क्षेत्र क्र. 22 जनपद सदस्य एवं आदिवासी नेता
श्री थानेश्वर कंवर जी के मुख्यातिथि मे कृषि विभाग द्वारा किसानों को खरीफ फसल के लिए निशुल्क अरहर बीज वितरण किया गया वहीं
मुख्य अतिथि थानेश्वर कंवर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में दलहन तिलहन फसलों को बहुतायत बढ़ावा दे रहा है। और छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि ऐसा व्यवस्था करें जिससे सभी योजनाओं का लाभ किसानों को मिले जिससे किसान खेती किसानी करने हेतु उत्साहित हो और किसानों से संबंधित योजनाएं धरातल में आये न कि कागज में रहे और साथ ही साथ जनपद क्षेत्र के किसानों को कहा कि आपको जब भी मेरा जरूरत जहां पड़ेगा मैं आप लोगों के साथ हमेशा आप लोगों का अधिकार दिलाने के लिए खड़ा हूं क्योंकि मैं भी किसान हूं और किसानों का दुःख दर्द को समझता हूं
वहीं कृषि विभाग द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से संजय बघेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषि मित्र बिरेन्द्र साहू, पुनिता राम ध्रुव।
वहीं कृषि विभाग के कर्मचारी गण ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार निशुल्क बीज लेने के लिए किसानों का ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पास बुक का नंबर लिया जा रहा है और किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये वहीं किसान हितग्राहियों में सुभाष नेताम,धरम सिंह,टेलर्र सिंह,अमरसाय,छिनकुमार, जागेश्वर, निजाम साय, शोभाराम, नाथुराम,रतन सिंह, दुर्जन, पतिराम, कुमार साय,अंगद राम,मोहन,कमल सहित क्षेत्र के 76 किसनों ने लाभ उठाया ।