
समाज सेवी रोशन ने 3 लाख रुपये लागत लगाकर मास्क, सेनेटाइजर औऱ फल बाट दिए निःशुल्क
छुरा/गरियाबंद- छुरा में समाजसेवियो खासा बढ़ोत्तरी हो रही है । आपको बता दे कि छुरा नगर के व्यवसायी रोशन जनरल के प्रोपराइटर रोशन देवांगन पिछले छः माह से लगातार आम लोगो एवं हास्पिटल में भर्ती मरीजो को फल वितरण कर रहे हैं ।
वही उनके द्वारा छुरा नगर के साथ साथ रायपुर ,गरियाबंद के पुलिस जवानों को भी सेनेटाइजर वितरण निःशुल्क किये हैं । उनके इस कार्य मे उनके साथी समाजसेवी मनोज पटेल भी सहयोग दे रहे हैं ।
जब इस बारे में रोशन देवांगन से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा अबतक 3 लाख रुपये से अधिक राशि समाजसेवी में समर्पित कर चुका हूं औऱ आगे भी करता रहूंगा मेरा उद्देश्य हर जरूरतमन्दों को लाभ पहुचाना है । जिससे इस कोरोना काल मे सभी लोग सुखद जीवन यापन करे ।