
अभनपुर -महज 2000 के लिए हुई चाकूबाजी अभनपुर के आमनेर गांव में हिला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे2000 रुपये वापस न मिलने पर आरोपी ने चाकू से वॉर कर दिया सूचना अनुसार करीब5 माह पहले आरोपी रोशन टंडन ने योगेश कुर्रे को2000 रुपये दिए थे कई बार मांगने पर पैसे न मिलने से आरोपी कल25।3।21 को शाम7,30 बजे फिर से अपने पैसे मांगे न मिलने पर आरोपी ने अपने ही गाओ के योगेश से विवाद हुआ जो कि बढ़ता चला गया जिसमें आरोपी रोशन टंडन ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी जान जाते जाते बची रात्रि करीब9'30 बजे अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई जिस पर अभनपुर थाना प्रभारीबोधन साहू ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को धारा294,307 के तहत न्यायिक रिमांड पर न्यायलय रायपुर रवाना किया गया है।