
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जोगी) ने विरोध प्रदर्शन किया
ओमप्रकाश साहू /रामानुजनगर-आज पामगढ़ विधानसभा में अंबेडकर चौक के सामने जनता कांग्रेस (जोगी) टीम के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गौतम अडानी को जमीन कौड़ियों के भाव डील किये। जिसके विरोध में गौतम अडानी का पुतला दहन कर विरोध किया गया एवं अडानी छत्तीसगढ़ छोड़कर बाहर जाओ के नारे लगे जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त महासचिव संजू खरे जी विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथ गडएवाल, युवा विंग के लोकसभा अध्यक्ष गजेंद्र साहू जी युवा जिला अध्यक्ष ग्रामीण वीरेंद्र जांगड़े जी एवं ओमप्रकाश कश्यप ओमप्रकाश केवट भूपेंद्र वर्मा, दिनेश खरे, मुकेश रत्नाकर, पीतांबर साहू मनी दिनकर एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।