
नगर पंचायत छुरा के तत्वावधान में हरेली पर्व पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज-कार्यक्रम में कांग्रेसी नजर नही आये
कुलेश्वर सिन्हा/छुरा - गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छुरा के तत्वावधान में आज छुरा मुख्यालय में स्तिथ राजा तालाब से मामूली पारा को जोड़ने वाली सीसी रोड के किनारे भव्य रूप में वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचित साहू ,उपाध्यक्ष दिनेश (रिंकू)सचदेव के गरिमामयी उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।
बता दे कि पूर्व में करीब साल भर पहले नगर पंचायत द्वारा संजय नगर पहुँच मार्ग के किनारे खाली जगह में वृक्षारोपण किया गया था जो कि आज बगीचा का रूप ले रहा है ।
ठीक उसी तर्ज पर नगर पंचायत छुरा ने आज हरेली पर्व पर वृक्षारोपण किये । इस वृक्षारोपण में आंवला, जाम , आम जैसे फलदार वृक्षों के पौधा रोपण किये । इस बीच नगर के व्यापारियों का भी काफी सहयोग देखने को मिला ।
वही कांग्रेसी इस कार्यक्रम को बायकाट कर टिप्पणी करते नजर आए कहे की नगर पंचायत छुरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पूर्व से किसी प्रकार की जानकारी नही दी गई और ना ही वृक्षारोपण के स्थल की जानकारी नही दी गई कार्यक्रम को तय करने के बाद हमको शाम को कार्ड दिया गया जबकि कार्यक्रमों का पहले से रूपरेखा तैयार करने विपक्ष को भी बुलाया जाना था। परंतु नगर पंचायत द्वारा मनमाने तरीक़े से कार्यक्रम रखना मनमानी को साफ इंगित करता है। वही टिप्पणी का जवाब देते हुए कहे कि नप उपाध्यक्ष दिनेश सचदेव ने कहा कि इस कार्यक्रम की सूचना सभी को दी गई थी औऱ यह समाज हित का कार्यक्रम है इसमें लोगो को बढ़चढ़कर बेझिझक आना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश साहू,अजय दीक्षित, चमन साहू ,रमेश जायसवाल,भारती सोनी, रजनी लहरें ,मीना चंद्राकर ,देव मती साहू ,हेमंत कंसारी , श्री श्री भोला जायसवालमनीष साराड़ा महेंद्र द्विवेदी, नथमल शर्मा ,रमेश शर्मा ,सज्जन शर्मा ,राकेश शर्मा जितेंद्र ध्रुव,हीरेन्द्र साहू, शंकर शीतलानी ,प्रदीप शीतलानी, राजेश अदानी, सफर सचदेव ,दीनू कोठारी ,हिरेन्द्र साहू, गिरवर लहरें ,कौशल्या ठाकुर, लक्की मेमन ,सरवर खान ,प्रदीप गुप्ता एवं नगर पंचायत सीएमओ श्री संचित साहू , इंजीनियर दीवान, रामाधार यादव,दीपक, मनोज दुबे , नाग , दीपक, रजत ध्रुव, व नगर पंचायत के नगरवासी गण मौजूद रहे ।