
चन्दन गुप्ता /अम्बिकापुर- आज NSUI सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलसचिव को ज्ञापन सौप कर प्रैक्टिल विषय के प्रश्न पत्र जल्द से जल्द जारी करने के साथ एवं प्रक्टिकल विषयो के कॉपी को जमा करने तथा स्नातक के कॉपी जमा करने की तिथि को बढ़ाने को कहा गया तथा जिन छात्र छात्राओं का बचे हुए परिणाम जिसमे अनुपस्थित ओर रुके हुए परीक्षा परिणाम को जल्द सुधार कर जारी करने को कहा गया जिसपर विश्वविद्यालय कुलसचिव के द्वारा इसपर तत्काल निर्णय लेते हुए उचित पहल करने का आस्वासन दिया।इस अवसर पर NSUI सरगुजा जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ,महासचिव आकाश यादव , महासचिव गौतम गुप्ता ,गर्ल्स विंग अध्यक्ष आँचल गोस्वामी,देवेंद्र दुबे, जिला सचिव अभिषेक गुप्ता, क्षितिज, गगन, एवं अन्य उपस्थित थे ।