
छुरा थाना प्रभारी ने पत्रकारों से किया भेंट वार्ता
सट्टे बाजो के खिलाफ छुरा पुलिस की पैनी नजर रहेगी-संतोष भुआर्य
छुरा ग्रामीण :- छुरा थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने छुरा ब्लॉक के पत्रकारों से मुलाक़ात कर क्षेत्र की जानकारी ली ।
साथ में नव वर्ष के सम्बन्ध विचार विमर्श कर पत्रकारों से क्षेत्र के समस्याओं को जाना और उसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया, जिसमे यातायात, अवैध शराब, गांजा तस्करी, सट्टा व दूसरे राज्यों से आने वाले धान की रोकथाम के लिए पत्रकार, जनता व पुलिस प्रशासान से सामंजस्यता बिठाए रखने की बात कही गयी । पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के पुरक हैं और हम एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करेंगें ।
वही थाना प्रभारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को नई दिशा प्रदान करना है । वही सट्टे बाजो के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी । किसी भी तरह का अनैतिक कार्य क्षेत्र में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।