
छुरा नगर से 4लाख45हजार समर्पण निधि जमा
छुरा-अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर बनाने हेतु देश में चल रहे समर्पण निधि संग्रह के अंतर्गत छुरा नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा 4लाख45हजार समर्पण राशि संग्रह कर बैंक में जमा कराए गए। समर्पण निधि संग्रह में नथमल शर्मा, धर्मेंद्र दीक्षित, खोमन चंद्राकर, राजेश साहू, नरोत्तम साहू,मनीष सारंडा, हेमंत कंसारी ,रुद्रदेव वर्मा , ऋतु राज शाह ,कुलेश्वर सिन्हा ,भोलेशंकर जायसवाल, गिरवर लहरे, महेंद्र द्विवेदी, पुष्पराज साहू, मेशनन्दन पांडेय , थानसिंह निषाद, हिरेन्द्र साहू , चित्र रेखा ध्रुव , भारती सोनी, दुलम बाई , चुन्नी सोनी , बेदु निर्मलकर ,ललित साहू,ओम प्रकाश यादव,फलेंद्र साहू, ललित वर्मा, विजय सोनी, जग्गूमल सचदेव, शंकर सितलानी, रमेश शर्मा आदि ने योगदान दिया। खंड प्रचार प्रसार प्रमुख शीतल ध्रुव ने यह जानकारी दी