
सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न
छुरा ग्रामीण - सतनामी समाज छुरा क्षेत्र का बैठक आज ग्राम करकरा में सम्पन्न हुआ।
जिसमे समाज के दशा और दिशा पर समाज के लोगो ने आपने अपने विचार रखे साथ ही सामाजिक एकता ,दलित समाज पर हो रहे अत्याचार, के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
इसी क्रम में स्वाथ्य विभाग से सेवा निर्वित श्री विष्णु प्रसाद गायकवाड़ के द्वारा समाज को 7001/-की नगद राशि समाज को दान के रूप में भेंट किया ।उक्त बैठक में समाज के अध्यक्ष तिलक राम टण्डन लक्ष्मीदास सोनवानी गोकर्ण घृतलहरे जोहन मारकंडे घसियाराम पारस मांनडले समारू कोसले पूरन कोसले दाऊ राम टंडन प्रकाश रूपनारायण बलवंत बघेल कोमल मांडले अमरलाल कुर्र विश्व टंडन अशोक नवरंगे के साथ-साथ और अन्य गांव से उपस्थित समाज के लोगों ने शामिल हुए उक्त बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संपन्न की गई।
बैठक का संचालन श्री डाहरु राम कोसले सचिव सतनामी समाज छुरा परीक्षेत्र के द्वारा की गयी।