
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए कराई जाएगी स्पेशल परीक्षा
सरगुजा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों एवं कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात किया तथा परेशानियों से अवगत कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जल्द निराकरण के पहल करने की अपील की।
इस मौके पर कुलसचिव को बताया कि जो छात्र परीक्षा में बैठे थे उनको अनुपस्थित दिखाया गया है और कई छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए गए हैं इसके साथ ही सभी प्राइवेट और रेगुलर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की जिससे छात्रों को बीएड व अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने में दिक्कत ना हो। वही मूल्यांकन से कुछ छात्र छात्रा असंतुष्ट हैं जिसके लिए स्पेशल परीक्षा जल्द करवाई जाए इन सभी मांगों को लेकर इसके बाद कुलसचिव ने छात्रों को आश्वस्त किया कि सारे रुके हुए परिणाम और जिनके मूल्यांकन में दिक्कत है उन्हें सुधार कर 15 से 20 जनवरी तक घोषित कर दिया जाएगा इसके बाद स्पेशल एग्जाम प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी परीक्षा परिणाम से जो छात्र छात्रा संतुष्ट हैं वह स्पेशल एग्जाम दे सकते हैं जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने छात्रों से कहा कि एनएसयूआई छात्र सहायता केंद्र विश्वविद्यालय में खोली जा रही है। इसमें छात्र छात्रा हमारे नंबरों में संपर्क कर सकते हैं तथा अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे इसके बाद हमारे कार्यकर्ता छात्रों की तरफ से उनके कार्य करवाएंगे हेल्पलाइन नंबरों को एनएसयूआई के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र गुप्ता, गौतम, आकाश, अभिषेक, वैभव, अवधेश, राकेश, निहारिका, निशा, अंकिता, रूपेश आदि उपस्थित रहे।