
राजपुर में फोरलेन रोड बनने का विरोध प्रदर्शन
चंदन गुप्ता
बलरामपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग संघर्ष समिति ने रेस्ट हाउस से लेकर तहसील तक बाईपास रोड की मांग को लेकर आज पदयात्रा कर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र से शहर में फोर लाइन रोड बनाने का निर्देश आया है शहर वालों का कहना है कि यदि राजपुर में फोर लाइन रोड बन जाए तो पूरा शहर खत्म हो जाएगा। इसी वजह से राजपुर वासी प्रतिदिन बैठक करते हैं।राजपुर वासियों द्वारा पदयात्रा कर एसडीएम के नाम तहसील में ज्ञापन सौंपा शहरवासी काफी चिंतित हैं और यदि फोर लाइन बन गया तो पूरा शहर तबाह हो जाएगा और दुकान घर टूट जाएंगे इसी को लेकर शहरवासियों की चिंता बड़ी हुई है जिसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संघर्ष समिति ने रेस्ट हाउस से लेकर तहसील कार्यालय तक बाईपास रोड की मांग की है तथा इस मांग को लेकर उन्होंने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा है यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो चक्का जाम भी करेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से पूरन चंद्र जायसवाल,अतुल मंडलेकर, सुरेश सोनी, सरोज सिंह, शिव कुमार सिंह, मक्खन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सतीश जायसवाल, उपेंद्र गुप्ता, राजू तिवारी, भीम अग्रवाल, शुभम सोनी, अमित सिन्हा, टिंकू अग्रवाल, हेमंत यादव, आदित्य विभु जायसवाल, विकास सिंह, शैलेश गुप्ता, रजत केसरी, ऋषभ तिवारी, विष्णु कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।