
धारा 376,2(ग) भादसं 6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर कार्यवाही कर उपजेल किया गया दाखिल
गरियाबंद - प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम धवलपुर निवासी श्रीश पीता कृष्ण कुमार उम्र 36 वर्ष, धवलपुर धारा 376,2(ग) भादसं 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर उपजेल दाखिल कर दिया गया ।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि आरोपी श्रीश कुमार के उपर लगभग ढाई वर्षीय बच्ची के के साथ अनर्गल हरकत करने का आरोप लगा है । बहरहाल पुलिस इस मामले में सघनता से जांच कर रही है ।