
महिला के हत्यारा का नाम आया सामने
हत्या का कारण आपसी विवाद
छुरा ग्रामीण :- गरियाबंद जिले के छुरा मुख्यालय में कल ढलते शाम को मृतिका अमृत बाई नेताम (65) की तीरकमान से हुई हत्या में नया मोड़ आ गया है ।छुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का हत्यारा छुरा ब्लाक के धामन डीही निवासी ईश्वर कमार उम्र ( 35 )है । उक्त महिला का हत्या ईश्वर कमार ने किया है ।
मृतक महिला के परिवार और हत्यारा के बीच कई दिनों से कहा सुनी आपसी विवाद चल रहा था जो की हत्या तक पहुँच गया जिसके कारण अमृता बाई को तीर कमान से जख्मी होकर जान गवानी पड़ गई।
छुरा नगर के कुछ वरिष्ट लोगो ने बताया कि यह हमारे नगर में इस तरह का घटना लगभग पहली बार है । पूरे नगरवासी पीड़ित परिवार के लिए सवेंदना व्यक्त करते हुए दुख व्यपात किये हैं ।
गरियाबंद जिले के छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि हत्यारा का पता चल गया है । हत्यारा ईश्वर कमार उम्र 35 वर्ष निवासी धामन डीही का है । फिलहाल ईश्वर अभी फरार है । जल्द ही हमारी पुलिस टीम द्वारा हत्यारा को पकड़ने में सफलता प्राप्त करेगी ।