
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ के छात्र छात्राओं ने जांजगीर में 21वीं राजस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
रोहित यादव/बलरामपुर :-जिले के शंकरगढ़ के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जांजगीर में 21 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हासिल किए प्रथम स्थान।
शंकरगढ़ विद्यालय का परचम लहराकर वापस आने पर विद्यालय के शिक्षक एवम् छात्र छात्राओं ने विजेता छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर किया साथ ही विद्यालय के प्राचार्य सुषमा सोनी ने सभी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा साथ ही शिक्षा के साथ साथ खेल में भी छात्रों को सहयोग करने की बात कही । खेल में चयनित छात्रों का नाम रामसूरत, राहुल , निलेश , अंकित , मुकेश्वर , सुखनंदन, विजय , विवेक , मंदीप , शुशील , जूदेव सिंह , जय सिंह , एंजल लकड़ा आदि छात्र इस प्रतियोगिता में चयनित हुए थे
इसमें मुख्य रूप से संस्था प्रमुख प्राचार्य सुषमा सोनी , क्रीड़ा प्रभारी सलेस्टीन कुजूर , बलदेव सोनवानी , संजय तिर्की , मंगल तिर्की , घनश्याम तिवारी , सुदर्शन यादव , कामेश्वरी अंजुला , मंजू एवम समस्त शिक्षकों का इस प्रतियोगिता में सहयोग रहा ।।