
देव परसूली में कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
गरियाबंद- जिले के ग्राम देव परसुली में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया lइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान वीरेंद्र कमलेश ठाकुर एवं सरपंच भूमिका नेटी रहे।
मुख्यातिथि का स्वागत ग्रामवासियों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -रूवाड़, द्वितीय स्थान -लफेंदी राजिम , तृतीय स्थान -खैरझिटी, चतुर्थ स्थान -अमोरा ग्राम से रहे ।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोपेकसा के सरपंच भूमिका नेटी एवं सरपंच प्रतिनिधि भीखम सिंह नेटी, उपसरपंच ठाकुर राम, परसराम नागेश ,श्यामलाल, ग्राम पटेल शंकरलाल ,दयालु राम चुन्नू राम, युवा अध्यक्ष भीखम नेटी, थानेश्वर नेताम, जोहित राम , ललित राम, भगवान सिंह , नारायण सिंह ,जीवन, हेमलाल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।