
नर्सिंग की परीक्षा हुई रद्द जो परीक्षा हो चुकी थी वह भी रद्द मानी जाएंगी
चन्दन गुप्ता-
नर्सिंग की परीक्षा हुई रद्द हो चुकी है जो परीक्षा हो चुकी थी वह भी रद्द मानी जाएंगी आपको बता दें कि नर्सिंग की परीक्षा लगभग दो साल से संपन्न नहीं हो पा रही थी कई मशक्कत के बाद परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी जो कि 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ हुई और 16 अगस्त से ही परीक्षा पेपर लीक होने लगी 20 अगस्त 2021 को आयुष विश्वविद्यालय को इसकी भनक लगी और आनन-फानन में ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश हिशिकर ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा है कि BSC नर्सिंग के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। MSC नर्सिंग और पोस्ट बेसिक के एग्जाम तय समय में ही होंगे। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश ने कहा कि, आज सुबह-सुबह पेपर लीक होने की खबर आई इसलिए हमने BSC नर्सिंग के एग्जाम को कैंसिल कर दिया है।