
ग्राम पंचायत मुड़ागांव में मासिक बैठक सम्पन्न- पंचायत बॉडी ने शासकीय योजनाओं के उत्थान पर की चर्चा
छुरा- ग्राम पंचायत मुड़ागांव में मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। इन बैठक में मशरूम उत्पादन को लेकर चर्चा हुई एवं मशरूम उत्पादन का निरीक्षण भी पंचो ने किये ।
वही सार्वजनिक शौचालय के लिए जगह का चयन किया गया औऱ पंचायत सचिव होमिन सेन द्बारा गौठान , आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी । इस मौके पर ग्राम पंचायत मुड़ागांव के सरपंच प्यारे सिंह दीवान ,उपसरपंच मलेसिन दीवान , पंचगण में रामनारायण दीवान,दशरथ राम दीवान , लोकनाथ दीवान , संतराम साहू , जया बाई, कुमारी बाई मानिकपुरी, उषा बाई ठाकुर ,बैसाखिन बाई दीवान, धान बाई दीवान, भागो बाई साहू,परमिला बाई साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।