
#हर_घर_नन्ही_दुर्गा_अभियान
यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं जागरूकता अभियान है
जिसका उद्देश्य है बच्चे से लेकर बड़े लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करना। हमारा उद्देश्य है।खेलकूद के दौरान बच्चे अनजाने में ही संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए अपने घर के सभी बच्चों को जागरूक करें कि वह भीड़ भाड़ भाड़ में ना खेलें आंख नाक और मुंह को ना छुए और साबुन से हाथ धोते रहें। साफ सफाई की आदत विकसित करें क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है।
हमारे दुर्ग जिले की जागरूकता अभियान की शुभंकर नन्ही दुर्गा जिसका नाम दुर्ग जिले से मिलता जुलता जुलता रखा गया है। जिस तरह नन्ही दुर्गा अपने तरीके से सभी लोगों को जागरूक कर रही है वैसे ही ये बच्चे खुद भी सीख रहे और बाकियों को भी सिखा रहे।हमें बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।जिसके लिए आप सभी का आभार।
#Durg
#safe_Durg
#सुरक्षित_स्वस्थ_दुर्ग_हमारा
#coronafreeworld
#coronafreecg #coronafreedurg
#safe_and_healthy_durg
#COVID19
#NanhiDurga
#नन्हीं_दुर्गा
#CoronaFreeDurg
#FestivalAtHome
#CelebrationAtHome