
राजमहल के राजकुमार यशपेन्द्र शाह के हाथों हुआ रावण दह
छुरा - नगर पंचायत छुरा में रावण दहन का कार्यक्रम 18 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। छुरा में रावण दहन यशपेन्द्र शाह के हाथों हुआ । बता दे कि राजमहल, मानस मंदिर एवं शीतला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रावण दहन करने राजमहल के राजकुमार यशपेन्द्र शाह रवाना हुए ।
वही रावण दहन स्थल में पहुँचकर शिव जी की पूजा अर्चना के बाद राजमहल के राजकुमार के हाथों सादगी पूर्ण रावण दहन हुआ।
रावण दहन के पश्चात पटाखों की बौछार व आतिशबाजी की गई । इस मौके पर छुरा नगर के मन्नू महराज, बजरंग पांडेय ,कोमल सोनी, संत निर्मलकर, गोपाल सोनी, कुलेश्वर सिन्हा, राजू यादव , यज्ञेश महराज, टिंकू पांडेय ,शुभाष बईगा, विक्कू चंद्राकर आदि उपस्थित रहे ।