
बीमार अवस्था मे मिला भालू-विभाग द्वारा उपचार जारी
छुरा ग्रामीण- छुरा ब्लाक के ग्राम चुरकीदादार के पास नवाडीही जंगल मे एक भालू बीमार अवस्था मे बेसुध होकर पड़ा हुआ था । जिसकी भनक विभाग को लगते ही भालू को पिंजरे की मदद से हिरासत में ले लिए । विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू नवा डीही जंगल के पास बेशुध होकर पड़ा हुआ था । वैसे भालू के द्वारा किसी भी व्यक्ति को नुकसान नही पहुचाया गया है । भालू का उपचार वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है ।