
ग्राम भरुआ मुड़ा में विविध कार्यक्रम का आयोजन
छुरा -छुरा ब्लाक के ग्राम भरुआ मुड़ा में विविध कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रावण दहन कर अतिथियों का स्वागत किया गया ।
मुख्यातिथि जिप सदस्य केशरी ध्रुव, अध्यक्षता सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा, विशिष्ट अतिथि मदन गोपाल ध्रुव सरपंच पिपराही , भागवत सिंह नायक ग्राम संरक्षक भरुआ मुड़ा , उमेन्द्र सिंह मरकाम ग्राम पटेल भरुआ मुड़ा , गोकुल ध्रुव सरपंच,पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा, पवन ठाकुर अध्यक्ष बीसीसी छुरा रहे । इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत साल व श्री फल भेट कर किया गया।
रात्रि में रंगधारा नाचा पार्टी का अयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गयी , ग्रामीणों के द्वारा मांग पत्र मुख्यातिथि व अध्यक्षता को सौपा गया । आभार प्रकट सरपंच मदन गोपाल ने की है।
वही कार्यक्रम में सहयोग प्रदान में महेश नायक, राम जी पटेल , ईश्वर नायक ,गजेन्द्र नायक , मनोज कुमार,ईश्वर नायक, पंकज मरकाम , ने की है।