
अवैध पशु तस्करों द्वारा भैंसा लोडकर ट्रक द्वारा बनारस ले जाया जा रहा था जिससे ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भैंसा लोड ट्रक को किया जप्त एवम् विजय नगर चौकी को किया सुपुर्द
रोहित यादव/बलरामपुर :-जिले में चल रहे अवैध पशु तस्करों के संबंध में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवम एस.डी.ओ.पी रामानुजगंज एस .के सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र बंजारे द्वारा दिनांक 4/10/2021 दरम्यानी रात ग्रामीणों की सूचना पर हमराह स्टाप के ग्राम महावीरगंज ओरादामर सेंदुर नदी के पास घेरा बंदी कर ट्रक क्रमांक HR 55 S 8805 को रोक कर चेक किया गया जिसमे अवैध रूप से 30 नग भैसा एवम 2 नग भैस को लोड कर कुर्रता पूर्वक बुचड़खाना बनारस उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था जिसे मौके पर ही ट्रक सहित जप्त कर आरोपी मोजाहिद पिता रोजमोहम्द उम्र 31 वर्ष ग्राम गोपालपुर थाना राजपुर को गिरफ्तार कर छः ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
अवैध पशु तस्करों द्वारा भैंसा लोड कर ट्रक द्वारा बनारस ले जाया जा रहा था जिससे ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भैंसा लोड ट्रक को विजयनगर चौकी में एवं भैंस को बरामद कर आ चुके हैं।
जिसमें अवैध तस्करी करने वाले का नाम मोजाहिद पिता रोजमोहम्द उम्र 31 वर्ष ग्राम गोपालपुर थाना राजपुर को गिरफ्तार कर छः ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र बंजारे , सऊनी रामदेव सिंह , प्रधान आरक्षक 229 दीपक कुमार पात्रे , आरक्षक 91 विकाश गुप्ता , आरक्षक 316 रामसेवक भगत , आरक्षक 284 विद्यासागर साय , आरक्षक 1140 राजकेश्वर यादव का सहयोग रहा ।
भैंसा लोड ट्रक को पकड़ने में मुख्यरूप से उपस्थित राजकुमार यादव, जशवंत सिंह, संदीप यादव पत्रकार, कृष्णा रवि, पवन कश्यप, अशर्फी यादव ,कृपा शंकर गुप्ता, विमल दुबे, लल्लु नागवंशी, बाबूलाल यादवय, रामदेव यादव, नरेस यादव, नागेस्वर सिंह, सत्यनारायण सिंह, खरजु सिंह, जगदीश यादव ,अनूप यादव, अस्तु यादव, शिवदास यादव, मनोहर यादव, महेस सिंह, विशनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, उमेश नागवंशी, पुष्पेंद्र यादव, गोरख यादव, लालमोहन सिंह, गनु रवि, विकास यादव, दिलीप सिंह, तनोज सिंह, अशर्फी सिंह ,माखन नागवंशी, सक्रिय भूमिका रहे।