
एक वर्ष से बिछड़े परिवार आपस मे मिले इनका रहा विशेष सहयोग
छुरा ग्रामीण-गरियाबंद छुरा के युवा कांग्रेस नेता रितेश दीक्षित ने माननीय पूर्व पंचायत ग्रामीण ,विकास मंत्री,वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ला जी द्वारा एक साल से बिछड़े परिवार को मिलाया गया ।जिससे दोनों परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बता दे कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष आदरणीय किरणमयी नायक के दिशानिर्देश एवं आशीर्वाद से दो परिवार का आज मिलन करवाया गया ।2 दिन पहले गरियाबंद दौरे में जन सुनवाई में आयोग की अध्यक्ष ने सुनवाई करते हुए दोनों को साथ रहने का फैसला दी थी। इसकी निगरानी के लिए जिला महिला काँग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर को जिम्मेदारी दी गई थी साथ ही छुरा से राजकुमारी सोनी रितेश दीक्षित ,नंदिनी जी के साथ मिलकर इस काम को किया गया ।इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सराहनीय एव अच्छा सहयोग रहा । जिसके लिए हम उनका का धन्यवाद करते है ।