
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मौके पर ग्रामीण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए
छुरा ग्रामीण-छुरा ब्लाक के ग्राम कोसम बुडा में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में आज दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मौके पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । देवी जसगीत के साथ माता को विदाई दी गई । इस मौकेपर
प्रमुख रूप से टकेश्वर प्रसाद देवांगन, इतवारीराम ध्रुव, सुखरू माझी , हरि ध्रुव,यशवंत ध्रुव, डिगेंद्र गिरी गोस्वामी, लोकेश पांडे ,पुरुषोत्तम सोरी,उमेन्द्र सिंह सोरी ,भगवानी सेन, गजेंद्र, छोटू, गुलधर ,गोपाल ओगरे ,लछनू निषाद, हरि सोनकर अरुण धुरु आदि लोग उपस्थित रहे।