
भोलाराम सिन्हा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूध से हुए सम्मानित,ब्लाक शिक्षक संघ के साथ साथ ग्रामीणों में खुशी का माहौल
धनेश्वर बंटी सिन्हा/ धमतरी-ग्राम डाभा वि०ख० मगरलोड जिला-धमतरी निवासी शिक्षक भोलाराम सिन्हा को डीईओ डॉ रजनी नेलसन के हाथों मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूध सम्मान से सम्मानित किया गया।सिन्हा शा०प्रा०शाला कमारिनमुड़ा में पदस्थ है। यह सम्मान शाला में बेहतर कार्य करने वाली शिक्षक को दिया जाता है। भोला राम सिन्हा नवाचार के अंतर्गत अनमोल वचन, ज्ञान संचय कॉलम, सामुदायिक सहभागिता पर बेहतर कार्य किया। आप युवा कहानीकार भी हैं ।आपके बालिका शिक्षा पर आधारित" गोमती" "चंदा के सपना" कहानी का प्रसारण समय- समय पर युववाणी कार्यक्रम में आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण होता रहता है। बच्चों का प्रसिद्ध कार्यक्रम बाल- वाटिका में भी कहानी का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर से होने के साथ-साथ सामुदायिक रेडियो अरपा बिलासपर के प्रसिद्ध कार्यक्रम "श्रोता के कलम से" में भी प्रसारण हो चुका है ।भोला राम
सिन्हा की रचनाएं निरंतर प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता है ।
आप संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड के मीडिया प्रभारी व जनवादी लेखक इकाई धमतरी के सह सचिव भी हैं ।
आपको साहित्य के क्षेत्र में काम करने के लिए नई कलम , छत्तीसगढ़ रत्न ,साहित्य के सितारे , मन की आवाज, काव्य शिरोमणी,विद्याश्री आदि सम्मान प्राप्त हो चुका है ।
उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड मगरलोड के बीईओ एल आर बरिहा एबीओ कलीराम साहू ,मनीष ध्रुव,बीआसी चन्द्राकर, बिरझुली के प्राचार्य वी के अग्रवाल, संकुल समन्वयक रुपेश शर्मा खुमेश्वर सिन्हा, नरेन्द्र सिन्हा,रूपेश निषाद ,रवि गोस्वामी, हरिचंद्र फेकर,
इंद्रजीत बागड़े,नोहर सिंह ध्रुव, छगन लाल साहू ,राजेश साहू, प्रमोद ध्रुव,कृपाल निषाद,पवन निषाद ,संगम साहित्य सांस्कृतिक समिति मगरलोड के अध्यक्ष पुनू राम साहू राज,सचिव आत्माराम साहू ,अनीता गौर चिंताराम सिन्हा,लालेश्वर सिन्हाआदि ने बधाई दी हैं।