
तेज रफ्तार बाइक सवार ने गाय को मारी टक्कर-मौके पर पुलीस मौजूद
रोहित यादव/राजपुर :-ग्राम पंचायत भेंडरी में नव चालक ड्राइवर ने जोर दार गाय को मारी टक्कर जिससे गाय मौके पर ही गिरा गया और गाय को भारी चोट लग गई है एवम गाय को टक्कर मारते हुए एक व्यक्ति को भी टक्कर मारते मारते बचाया है एवम बाइक का गाड़ी नंबर भी नही है जिससे नव चालक ड्राइवर ने बताया की गाड़ी का नंबर नहीं आया है एवम बाइक सवार दो युवकों ने बैग में शराब भी मिला है
अब देखना यह होगा कि पुलीस अधिकारी क्या कार्यवाही करती है।