
गरियाबंद-जिले में बीते दिनों हुए तेज ओलावृष्टि किसानों की चिंता बढ़ा दी । आपको बता दे कि ऐसे ही वाकया जिले के ग्राम कुरूद का जहाँ ओलावृष्टि औऱ बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है । जिसके कारण किसानों की चिंता फसल को लेकर औऱ बढ़ गयी है। बता दे कि किसानों की चिंता दूर करने के लिए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ग्राम कुरूद के खलिहानों में पहुंचे औऱ फसल की स्तिथि देख खासा दुःख व्यक्त किये औऱ कहे कि
प्रकृति का कहर किसानों पर दोहरा मार है । गाव में कोरोना के बड़ते प्रकोप से लाकडाऊन दुसरा किसानों का फसल चौपट । वही आगे उन्होंने कहा कि ओला वृस्टी ने धान के बालियो से पूरे धान के दाने को गिरा दिया है । किसान इस अचानक हुए हानि से उनका खाना पीना दूभर हो गया । शासन प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जाय ।