
पूर्व पार्षद पोखराज शाह का निधन
गरियाबंद / छुरा-बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व विधायक ओंकार शाह के अनुज पोखराज शाह(पूर्व पार्षद नप छुरा) का निधन 3 फरवरी 2021 को हो गया । जिसके चलते छुरा नगर समेत पूरे अंचल में शोक व्याप्त है।
स्व.पोखराज शाह के निधन पर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त किये हैं।