
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 16 दिनों के भीतर मांग पूरा नहीं होने पर प्रदेश सरकार को उग्र आंदोलन की दे रहे हैं चेतावनी
धनेश्वर बंटी सिन्हा/धमतरी:-सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के धरने का आज दूसरा दिन है, अपने मांगो को लिए प्रदर्शन कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कहना है कि 1 दिसम्बर से धरने पर बैठे काला पट्टी लगाकर अपने कार्य में लगे हुए हैं यहां धरना प्रदर्शन लगातार 16 दिन तक चलने वाली है अगर 16 दिनों के भीतर प्रदेश सरकार सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की मांगों को अगर पूरा नहीं करती है तो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उग्र आंदोलन की तैयारी में लगे हैं।
वादा निभाओ आंदोलन के अंतर्गत आमरण अनशन की सूचना देते हुवे सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संग ने अपने सूचना पत्र में स्पस्ट किया है की।
कांग्रेस पार्टी ने 2018 विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र के माध्य्म से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को नियमितीकरण का वादा किया था,जो कि आज तक नियमितिकरण का वादा पूरा नही हो पाया है ।जिससे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संग ने आक्रोश जताया है।