
गरियाबंद 23 मार्च 2021/विगत दिवस राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दीर्घकालिक वाहकरोधी दवालेपित मच्छरदानी वितरण का विकासखंड स्तरीय शुभारंभ उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम भैसातरा, विकासखंड - गरियाबंद में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न नें सभी ग्रामीणों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी। दवालेपित इस मच्छरदानी को बार-बार निरमा-साबुन से धोना नहीं है और धुप में सुखाना नहीं है, मलेरिया से बचाव के लिए लम्बे समय तक चलने वाली प्रभावी और टिकाउ यह मच्छरदानी मलेरिया प्रभावित क्षेत्र हेतु अत्यंत उपयोगी है। इस मच्छरदानी को मछली मारने हेतु उपयोग न करने की सलाह भी दी गई। इसके अलावा यह रात में सोते समय अन्य जहरीले कीटों, जीव जन्तुओं से भी रक्षा करती है। मच्छरदानी निःशुल्क वितरण के इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव, जनपद सदस्य श्रीमति राधा बाई, ग्राम पंचायत हाथबाय के संरपंच श्री भैंया लाल धु्रव, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. मनमोहन सिंह ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.बारा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रीना लक्ष्मी, बीपीएम श्री शेखर धु्रर्वे, स्वास्थ्य सुपरवाईजर श्री जे.एन.शर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कालिन्द्री डोंगरे, तुलसी कंवर, पुन्नी खांडे, ओमेश्वरी यादव, त्रिवेणी कुंजाम, वर्षा मूले तथा मितानिन बहनें और काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।