
कबड्डी से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है-वीरेंद्र मरकाम
पोड़ी उपरोड़ा के घुमानीडाँड़ में हुआ तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ,
दीपक शर्मा/कोरबा:-- पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम घुमानी डाँड़ में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आदिवासी नेता वीरेंद्र मरकाम शामिल हुए, श्री मरकाम से उपस्थित जन समूह एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है,नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है ,स्कूल और कॉलेज के साथ साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है,अभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने अपील भी की, तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 31 अक्टूबर को होगा, आयोजन में क्षेत्र सहित जिले भर के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा आदिवासी नेता वीरेंद्र मरकाम,भाजपा मंडल अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा पवन पोया, वरिष्ठ नागरिक सुखराम पुलस्त, पूर्व सरपंच शोहन सिंह,मंगल सरौते, सरपंच महेश मरकाम,पूर्व सरपंच कुलदीप पोया,जोशीलाल मरपच्ची,गंगा पुलस्त,राजपाल पोया,गुलाब सिंह,त्रिभुवन सिंह,अमोल पावले आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।