
जिला स्तरीय फोटो प्रर्दशनी का ग्रामीणों ने किया अवलोकन
नारायणपुर - प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है। फोटो प्रर्दशनी के अंतिम दिवस को बड़ी संख्या जिले के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहंूचे थे जहां उन्होने छायाचित्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं की ली और फोटो प्रर्दशनी की सराहना की। उलेख्नीय है कि छायाचित्र विकास प्रदर्शनी में नरवा, गरवा, घुरवा और बाडी, गाय-गौठान, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अन्नदाता का रखा सम्मान फसलों को दिया वाजिब दाम, कोरिया से सुकमा तक राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वनोपज संग्रहण, परम्परागत निवासियों को न्याय, लॉकडाउन में बना मनरेगा सबसे बड़ा रोजगार का साधन, महिलाओं का ध्यान स्वावलंबन का सम्मान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौम पी.डी.एस., पानी निंदगानी है साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर विगत 2 वर्षो में कराये गये निर्माण कार्य, खेती-किसानी, शासकीय कार्यक्रमों की झलकियां आदि को प्रदर्शित किया गया है।