
गरियाबंद के इस मंदिर की गूंज विदेशों तक- इस वर्ष लंदन से ज्योत प्रज्वलित
कुलेश्वर सिन्हा/गरियाबंद/छुरा- गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छुरा के हृदय स्थल में विराजी माँ शीतला मंदिर में आज अष्टमी हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । इस अष्टमी हवन पूजन ने नगर समेत समूचे क्षेत्र के लोग हिस्सा बनेंगे ।
वही माताजी जी पुरानी साड़ियों को भक्तों को उचित मूल्य पर प्रदान की जाएगी । इस माह कोविड से थोड़ा छुटकारा मिली तो सब श्रद्धालु माता की सेवा करने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने लगे हैं ।
बता दे कि इस कुँवार नवरात्र में इस वर्ष 1249 ज्योत प्रज्वलित की गई है । जिसमें 24 घी ज्योत शामिल हैं।
पिछले 2 वर्षों से कोविड काल का प्रभाव रहा है नही तो इस मन्दिर में विदेशों से भी अच्छी संख्या में ज्योत प्रज्वलित होती आ रही है ।मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष लंदन से 1 ज्योत प्रज्वलित की गई है । मंदिर के सचिव बजरंग पांडेय ने जानकारी देते हुए बताए कि आज अष्टमी पूजन दोपहर 3:30 को प्रारम्भ होगी । सभी श्रद्धालु कोविड नियमो का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करें ।