
*झलप ब्रेकिंग**:- ग्राम पचरी में 20 दिसम्बर को संत सिरोमणी गुरुघासी दास जी के 264 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। गुरु घासीदास जी के जयंती के अवसर पर गुरु घासीदास चौक बस्तीपारा पचरी में स्थित जेतखंभ में आरती,पुजा और माथा टेक कर जयंती समारोह की शुरुवात कर उनके कहे उपदेशों को पुरे समाज में बाबा के उपदेश जीव हिंसा मत करो,मंदीरा पान मत करो,व्याभिचारी मत करो,दुसरे स्त्री को माता एवं बहन के समान मानो,चोरी मत करो,जुवा मत खेलों,मांस भक्षण मत करो।सब मनुष्य बराबर हैं,मनखे मनखे एक समान के नारा को ले कर समाज को जगाने का काम किया। इसके पस्चात पारंपरिक पन्थी का मजा सबने उठाया साथ ही संस्कृतिक रात्री कार्यक्रम *दिलीप राय**का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यअथिति के रुप में गुरु प्रियंका दीदी,अध्यक्षता विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकार (आये सभी साथियों), ग्राम पचरी के सरपंच श्री मति हेमलता ड़ड़सेना ,हेमंत ड़ड़सेना जनपद सदस्य, *देवकुमार टंडन पुर्व सरपंच*,पवन ड़ड़सेना,उपदेश मार्कंडेय,रेवाराम कुर्रे,भुखन कुर्रे,परशुराम रात्रे ,भगवनी लहरे,पवन लहरे, उमेश ड़ड़सेना,बेदराम जोशी,प्रदीप दिवान,सागर, *पंचगंण*÷ सरिता ड़ड़सेना,टीकेश्वरी साहू,होमश्वर साहू,लखन टंडन,पार्वती ड़ड़सेना,प्रीती भगत,बिन्दीया डोरा,सरस्वती लहरे, गेंदराम जोशी,
और *इस कार्यक्रम विषेश योगदान युवा साथियों का रहा:-**रवि टंडन, अनिल,मानिक,राजेश,उमेश,नरेंद्र कुर्रे,चंद्र प्रकाश कुर्रे,मन्नू कुर्रे,प्रताप, अरविंद,विकाश जोशी,एवन पिंटु, राहुल,विकास,ईश्वर,उमेश,और अन्य ग्राम वासियो उपस्तिथ था