
तहसील अधिवक्ता संघ पाली का शपथ ग्रहण समारोह मंगल भवन में संपन्न-निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने पाली अधिवक्ताओं को अतिथियों ने दिया बधाई
दीपक शर्मा/कोरबा/पाली:-विगत दिनों निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने के पश्चात तहसील अधिवक्ता संघ पाली का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को मंगल भवन पाली में संपन्न हुआ,जहां नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद के गोपनीयता की शपथ ली,शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी पी वर्मा,अध्यक्षता द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा श्री लीलाधर साय यादव,विशिष्ट अतिथि प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा श्री अशोक कुमार लाल,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रूपनारायण पठारे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 कु.स्वेता मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता भैयालाल जायसवाल,कमल किशोर जायसवाल,प्रवीण जायसवाल,दिलीप जायसवाल,नवीन कुमार सिंह,राजकुमार वर्मा,रीमा वार्ना आदि शामिल हुए, कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पक्षकार गरीबी के कारण न्याय से वंचित नही होना चाहिए इसके लिए सभी अधिवक्ता गण प्रयास करें और सभी आपसी सामंजस्य के साथ समाज और संगठन के लिए कार्य करते रहे,साथ ही पाली तहसील अधिवक्ता संघ को निर्विरोध चुनाव हेतु बधाई भी दिए, ।
कार्यक्रम के पूर्व नवीन न्यायालय भवन हेतु स्थान का अवलोकन निरीक्षण बहु किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश बंटू चंद्रा, पार्षद सोना ताम्रकार,हरीश वंदानी,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गिरीश शर्मा,उपाध्यक्ष रामनारायण पटेल,द्वारिका मरावी,सचिव योगेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष उपवन खैरवार,सहसचिव बजरंग वैष्णव, पुस्तकालय प्रभारी संतोष दास,क्रीड़ा सचिव रामचंद केरकेट्टा,सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर पड़वार, कार्यकारिणी सदस्य राममुरारी जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव,रवि महंत,गणेश शंकर तिवारी,प्रेम सिंह,गोवर्धन अनंत, रत्नेश गुप्ता,दिलीप शिंदे,तिरथ डिक्सेना,अश्वनी वर्मा,संजय भारती, प्रमोशन दास,अजय बहादुर,राजेश राज,लक्ष्मी नारायण जायसवाल,शिव यादव,धनश्याम टेकाम,प्रियंका जायसवाल,मनीष देवांगन,वंदना वाधवानी एवं व्यवहार न्यायालय के समस्त कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह एवं आभार प्रदर्शन दिलीप जायसवाल ने किया।
*नपं.अध्यक्ष श्री चंद्रा ने नवीन न्यायालय भवन पाली में बनाने किया अनुरोध*
तहसील अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह को नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने भी संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित किया साथ ही नवीन न्यायालय भवन पाली में बनाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया।