
छुरा वार्ड नम्बर 8 के वार्डवासी पानी की निकासी को लेकर आक्रोशित-नप छुरा के उपाध्यक्ष दिनेश सचदेव ने समाधान का दिलाया भरोसा
छुरा ग्रामीण - नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 08 के वार्डवासियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियों की साफ सफाई सही समय मे नही होती है औऱ कहि हो भी जाये तो नाली से निकाले हुये कचरे का उठाव सही समय मे नही होता जिसके कारण मोहल्ले में असहनीय बदबू होते रहती है ।वही थोड़े से बारिश होने से नाली की गंदगी गलियो औऱ घरों में घुसने लगती है जिससे वार्डवासियों काफी परेशान है ।
आगे वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नम्बर 08 में जो नाली बना है उसमें क्षमता से अधिक पानी आ जाता है जिसके चलते पानी कई दफा नाली के ऊपर बहता है । औऱ जब बारिश होती है तो पूरे गली में लगभग फिट भर ऊपर पानी बहता रहता है ।
इस वजह से वार्ड में गंदगी औऱ फैल जाती है । जिसके कारण वार्डवासी खासा परेशान हैं । इस ओर भीम राम निर्मलकर, प्रकाश निर्मलकर , सुरेश निषाद , उमेश यदु , जयराम साहू , नेमीचंद यादव समेत वार्डवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत छुरा के जिम्मेदारों से गुहार लगाये है ।
वही नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष दिनेश सचदेव ने इस समस्या का जल्द समाधान करने का भरोशा दिलाये है