
गरियाबंद के इस ब्लाक में 18प्लस वालो को कल नही लगेगा टीका सिर्फ 45 प्लस को लगेगा
छुरा ग्रामीण-गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के बीएमओ डा एसपी प्रजापति ने बताया कि 15 मई को 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों का ही टीकाकरण होगा । वही उन्होंने 18 प्लस वाली वैक्सीन अभी नहीं होने की बात कहे एवं वैक्सीन आने पर सूचित किया जाएगा कहा गया ।