
ड्राइवर के पलक झपकते ही हुवा बड़ा हादसा बाल बाल बचे चालक औऱ परिचालक
रोहित यादव/बलरामपुर-कुसमी से अम्बिकापुर NH343 मुख्य मार्ग पर एक पत्थर से लदी 12 चक्की ट्रक दुर्गापुर के पास पलट गई है।मिली जानकारी के अनुसार देर रात में ये वाहन पत्थर लोड करके अम्बिकापुर की ओर जा रही थी, इसी बीच दुर्गापुर के पास अचानक चालक की पलक झपक गयी और वाहन सड़क छोड़कर दाहिने ओर उतर गयी और पलट गई। ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे ।।