
ब्रेकिंग-जनपद पंचायत कालोनी में दिनदहाड़े घर का ताला टूटा
कुलेश्वर सिन्हा/छुरा-प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों का हौसला इतना बुलंद हैं कि कल सोमवार को दोपहर लगभग बारह से एक बजे के बीच एक घर का ताला टूटा, वही मकान से नगद राशि व गहने पार करने की खबर सामने आ रही है ।
बहरहाल छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्या ने इस मामले में कहे कि एक घर मे चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत आधार पर मामले की जांच की जा रही है । क्या क्या चोरी हुई है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।