
जनरल प्रमोशन के लिए कलेक्टर को ज्ञापन
गरियाबंद-कचना धुरवा माहाविधियलाय छुरा से डि• एल• एड• प्रथम वर्ष का जनरल प्रमोशन कि मांग करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को डीएलएड के छात्रों ने ज्ञापन सौंपे । इस मौके पर समस्त छात्र छात्राये शामिल हुए जिसमें से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे मिथलेश कुमार डहरिया, टानकेशवर रात्रे , राजेन्द्र, तोमेश, जितेशवरी, मुसकान, रूपारानी आदि उपस्थित रहे ।