
अवैध मुरम खनन करते 1 जेसीबी व 2 ट्रेक्टर जप्त
गरियाबंद/छुरा- गरियाबंद जिले के छुरा वन विभाग की बड़ी कार्यवाही देखी गयी । मिली जानकारी के अनुसार वन मंडला अधिकारी गरियाबंद के दिशानिर्देश में छुरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी एसडी दीवान के निर्देशानुसार आज कार्यवाही किया गया । बता दे कि छुरा वन विभाग स्टाफ द्वारा ग्राम रावना भाटा के पास एक जेसीबी द्वारा अवैध तरीके से मुरम खुदाई कर रहे थे । जिसमें 2 ट्रेक्टर भी शामिल है । इस मामले में आज छुरा वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए कक्ष क्रमांक 234 से 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामले में वन स्टाफ , डिप्टी रेंजर धनेश सिन्हा, देवराम साहू, मोहन यदु , क्षमेश्वर साहू, कृष्ण साहू समेत आदि की भूमिका सराहनीय रही ।